Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

राजस्थान में CM के नाम पर कब हटेगा सस्पेंस?भाजपा ने बताई तारीख


जयपुर।  पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है। चुनाव संपन्न होने के बाद परिणामों में बीजेपी को तीन राज्यों में बंपर जीत हासिल हुई। इन तीन राज्यों में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश शामिल है। चुनाव जीतने के बाद भी पार्टी की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई है। इन सभी राज्यों के लिए पार्टी को माथा पच्ची करनी पड़ी रही है। जहां छत्तीसगढ़ को सीएम फेस मिल चुका है वहीं बाकि बचे हुए राज्यों में अभी भी इसकी तलाश जारी है। राजस्थान की भी यही हालत है यहां भी सीएम के नाम पर अबतक सस्पेंस बना हुआ है।

राजस्थान के लिए बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेश पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। यह तीनों ही विधायक दल की बैठक आयोजित करने के लिए 12 दिसंबर को राज्य का दौरा करेंगे।

कल की जाएगी सीएम नाम की घोषणा

कल होने वाली विधायक दल की बैठक पर राजस्थान बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा, “तीनों पर्यवेक्षक कल सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे और विधायकों से मुलाकात करेंगे। सीएम नाम की घोषणा कल की जाएगी…।”