News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले योगी आदित्‍यनाथ, पेश किया सरकार बनाने का दावा


लखनऊ, । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को योगी आदित्‍यनाथ को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसके साथ वह लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे।

केंद्रीय पर्यवेक्षक व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह-पर्यवेक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने इस बात का ऐलान किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जबकि इसका अनुमोदन सूर्य प्रातप शाही ने किया। इसके बाद सर्वसम्मति से योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया।

भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। देर शाम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। सरकार बनाने का दावा पेश करने पर राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया। राज्यपाल ने उनसे यह भी अनुरोध किया है कि अपने प्रस्तावित मंत्रिमंडल के सहयोगियों को शपथ दिलाने के लिए उनकी सूची भी प्रस्तुत की जाए, ताकि उन्हें भी शपथ दिलाई जा सके।