- केंद्र सरकार (Central Government) पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव (Corona Vaccination Drive) को स्पीडअप करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 51.16 करोड़ से ज्यादा डोज अब तक दी जा चुकी है.
कोरोना वैक्सीनेशन का यूनिवर्सलाइजेशन फेज 21 जून 2021 से शुरू हुआ था. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फ्री में कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराकर उनका सहयोग कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 51.16 करोड़ (51,16,46,830) से ज्यादा डोज सभी स्रोतों के माध्यम से प्रदान की जा चुकी है.
2.30 करोड़ डोज राज्यों और UTs के पास मौजूद
मंत्रालय ने यह भी बताया कि इसके अलावा 20,49,220 वैक्सीन डोज पाइपलाइन में मौजूद हैं. आज सुबह 8 बजे उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 51.16 करोड़ में से वेस्ट हुई डोज सहित टोटल कंजप्शन 49,19,73,961 डोज है. 2.30 करोड़ (2,30,03,211) से ज्यादा डोज अभी भी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और प्राइवेट हॉस्पिटल्स के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें अभी लगाया जाना है.