Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तमिलनाडु वित्तीय वर्ष 22 का बजट 13 अगस्त को पेश किया जाएगा


  • मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार का पहला बजट 13 अगस्त को पहली बार वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन द्वारा विधानसभा में पेश किया जाएगा, यह भी पेपरलेस पहला बजट होगा।इस संबंध में कलैवनार आरंगम में जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं, जहां विधानसभा का सत्र होगा।

    अधिकारियों के मुताबिक सभी विधायकों के टेबल पर कंप्यूटर रखे जा रहे हैं।

    ऐसा कहा जा रहा है कि सिस्टम को इस तरह से प्रोग्राम किया जाएगा कि केवल वित्त मंत्री द्वारा पढ़ा गया पेज ही स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा न कि पूरे बजट के कागजात एक बार में दिखाई देंगा।

    आर्थिक विशेषज्ञों, उद्योगपतियों उद्योग निकायों से सलाह मशविरा कर बजट तैयार किया जाएगा।

    सरकार कागज रहित कृषि बजट पेश कर सकती है।