Latest News पटना बिहार

राबड़ी आवास पर सीबीआइ रेड से राजद आगबबूला, कहा, तेजस्‍वी-नीतीश की नजदीकी का नतीजा


पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके परिवार के सदस्‍यों के आवास पर चल रही सीबीआइ की छापेमारी पर सियासत तेज हो गई है। राजद और कांग्रेस ने छापेमारी और उसकी टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। कहा है कि केंद्र सरकार सीबीआइ का दुरुपयोग कर रही है। यह बस परेशान करने का प्रयास है। हालांकि, भाजपा (BJP) ने कहा है कि छापेमारी सही है। सीबीआइ स्‍वतंत्र एजेंसी है इसलिए उसकी कार्रवाई पर सवाल खड़े करना उचित नहीं है। इधर छापेमारी के विरोध में तेजप्रताप यादव के समर्थक राबड़ी देवी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

लालू और तेजस्‍वी की लोकप्रियता से घबराई है भाजपा 

राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि बिहार में कई घोटाले हुए। बालिका गृह कांड में क्‍या हुआ, सृजन घोटाले में क्‍या हुआ, उसपर कार्रवाई क्‍यों नहीं होती। 17 वर्षों से ये लोग सत्‍ता में नहीं हैं फिर ये कौन सा छापा है। अभी लालू जी बीमार हैं। तेजस्‍वी यादव दिल्‍ली में हैं। सच्‍चाई यह है कि लालू प्रसाद और तेजस्‍वी की लोकप्रियता से घबराकर सीबीआइ का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। राजद विधायक ने कहा कि जबसे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं तब से भाजपा का सिर दर्द बढ़ गया है और केंद्र सरकार ने अपना तोता सीबीआई को राबड़ी देवी के आवास पर भेज दिया है। ऐसे समय में यह छापेमारी ठीक नहीं है, जब लालू प्रसाद का दिल्ली में इलाज चल रहा है और तेजस्वी यादव भी बाहर हैं। राजद नेता विजय सम्राट ने कहा कि षडयंत्र रचकर ये टार्चर करने का प्रयास है। ये लोग 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं, 100 पर भी कर लेंगे तो कुछ नहीं मिलने वाला।