राष्ट्रीय

रामपुर बचाने में जुटे आजम खान को तगड़ा झटका


आजम खान को उनके ही गढ़ रामपुर में घेरकर हराने में जुटी भारतीय जनता पार्टी  ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता को एक और झटका दिया है। आजम के खास सिपहसालार और उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां उर्फ शानू उनका साथ छोड़कर भगवा खेमे में शामिल हो गए हैं। कानूनी शिकंजे में फंसकर रामपुर से विधायकी गंवाने वाले आजम खान को हराने के लिए बीजेपी मिशन मोड में जुट गई है। सोमवार को उन्हें झटका लगा, जब उनके खास सहयोगी और मीडिया प्रभारी रहे फसाहत अली खान उर्फ शानू ने साथ छोड़ दिया। शानू के साथ ही उनके और भी सहयोगी बीजेपी में शामिल हो गए। यह शानू ही थे, जिन्होंने इस साल चुनाव नतीजे आने के बाद अखिलेश यादव के खिलाफ बयान दिया था। शानू ने कहा था कि बीजेपी से हमारी कोई शिकायत नहीं है। जैसा सलूक वो हमारे साथ करते हैं, वैसा ही सलूक हम भी उनके साथ करते हैं। हमारी शिकायत को सपा से है। राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश) को हमारे कपड़ों से बू आती है। अब्दुल दरी बिछाएगा, अब्दुल वोट भी देगा और अब्दुल का ही घर भी टूटेगा और वो ही जेल भी जाएगा।
रामपुर लोकसभा के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी ने जीत दर्ज करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। आजम के खिलाफ कोर्ट की लड़ाई लड़ने वाले आकाश सक्सेना को टिकट देकर कुछ यही कोशिश की गई है। आकाश सक्सेना के साथ उन सभी लोगों का जुड़ाव होता दिख रहा है, जो आजम खान के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे हैं। रामपुर नवाब परिवार के सदस्य और कांग्रेस से 5 बार विधायक रहे काजिम अली खान ने आकाश सक्सेना को समर्थन दे दिया है। वहीं, बाबर खां और मोहम्मद उस्मान जैसे नेता भी आकाश के पक्ष में उतर गए हैं।