उत्तर प्रदेश

डिंपल यादव संग अखिलेश, साथ में चाचा शिवपाल, तस्वीरों से समझिए कैसी है सपा की तैयारी


मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उचुनाव होना है। ये सीट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी। सपा ने जहां इस पर डिंपल यादव को उतारा है तो वहीं बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य पर दांव लगया है। मैनपुरी सीट पर लोकसभा उचुनाव के चलते डिंपल यादव क्षेत्र में चुनावी रैलियां करने में व्यस्त हैं।सोमवार को जसवंतनगर के चुनावी कार्यक्रम में अखिलेश यादव के अलावा मंच पर रामगोपाल यादव और शिवपाल एक साथ दिखे। मैनपुरी में चुनावी सभाओं का दौर जारी है। इस बीच रैलियों को लेकर आपस में बात चीत करते, अखिलेश यादव डिंपल यादव, साथ में शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव। मैनपुरी चुनाव के बीच, चाचा शिवपाल सिंह यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच रिश्ते सामान्य होते दिख रहे हैं। शिवपाल सिंह यादव ने जसवंतनगर के मंच से कहा कि अब डिंपल यादव को हमसे ज्यादा वोट से जिताने की जिम्मेदारी है। मैं अखिलेश से भी कहता हूं कि मेरा पूरा समर्पण आपके लिए है।