Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राम मंदिर जमीन विवाद को लेकर स्वामी शंकराचार्य ने RSS और BJP को घेरा, पूछा- चंपत राय कौन थे?


  • छिंदवाड़ा: अयोध्या में राम मंदिर जमीन विवाद को लेकर राजनीति गरमा गई है। जहां एक ओर नेतागण एक दूसरी पार्टी पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर द्वीपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा है। शंकराचार्य ने ज्योतेश्वर में श्री रामजन्म भूमि अयोध्या में हो रहे मंदिर निर्माण के ट्रस्ट को लेकर कहा कि यह ट्रस्ट सरकार की तरफ से बनाया गया है। इसमें भ्रष्टाचारियों को शामिल किया गया है। चंपत राय कौन थे। यह पहले कोई नहीं जानता था, लेकिन उन्हें राम मंदिर ट्रस्ट में सर्वे सर्वा बना दिया गया। यह कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले शंकराचार्य ने मोदी सरकार पर भी गोहत्या बंदी ना कराने को लेकर निशाना साधा है।शंकराचार्य ने कहा कि गौ हत्या बंदी के लिए जब इनकी संख्या संसद में 2 थी। तब लंबे समय तक संघर्ष किया गया लेकिन जब संसद में इनकी संख्या 200 से ज्यादा हो गई तो यह गोहत्या बंदी का नारा भूल गए। इतना ही नहीं शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर के शिलान्यास के मुहूर्त पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास में शुभ मुहूर्त का ध्यान नहीं दिया गया, मंदिर का शिलान्यास अशुभ मुहूर्त में किया गया है। हम इसका पहले भी विरोध कर चुके हैं लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी। इसी के कारण न्यासियों की बुद्धि खराब हो रही है। जिसका उदाहरण प्रत्यक्ष रूप से सामने आया है।