Latest News नयी दिल्ली

राशन दुकानों को छूट, लॉकडाउन के दौरान खरीद सकेंगे 1 माह का सामान


रायपुर। लॉकडाउन के दौरान राशन दुकानों को छूट मिलेंगी, ताकि लोग 1 माह का राशन ले सकेंगे। दुकानों के संचालक को यह छूट दी जाएगी। प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने ऐसा ऐलान किया है।

उन्होंने कहा है कि टोकन सिस्टम के आधार पर राशन दिया जाएगा। मंत्री अमरजीत भगत का बयान है कि राशन के लिए किसी को भी परेशानी ना हो इसलिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा है कि राशन लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। इसके बिना न दुकान संचालक राशन बेच सकेंगे, ना ही आम नागरिक राशन खरीद सकेंगे।