- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से तीन दिवसीय कानपुर यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति दिल्ली के सफरदजंग रेलवे स्टेशन से प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से रवाना हो चुके हैं। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। ट्रेन की स्पीड 110 तय की गई है। इस दौरान दिल्ली हावड़ा रूट पर मालगाड़ियों का आवागमन रोका गया है। ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म 3 से गुजरेगी।
ट्रेन शाम को सात बजे तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। हेलीकॉप्टर से लैंडिंग ट्रायल भी कराया जा रहा है। इसी के साथ उन सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौंबद की जा रही है जहां राष्ट्रपति पहुंचेंगे। पहले वह झींझक और रूरा रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगे और परिजनों-संबंधियों से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ठीक 18 माह बाद अपने शहर आ रहे हैं। वह कानपुर में तीन दिन रहेंगे। आज शाम साढ़े सात बजे वह प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे।
इसके बाद राष्ट्रपति और राज्यपाल सर्किट हाउस जाएंगे, जबकि मुख्यमंत्री लखनऊ लौट जाएंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद पहली बार तीन दिन के प्रवास पर कानपुर आ रहे हैं। इस प्रवास में वे कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख भी जाएंगे। 25 जून को कानपुर आते समय राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन उनके गृह जनपद के झींझक और रूरा रेलवे स्टेशनों पर 15-15 मिनट रुकेगी।
यहां वे कुछ परिजनों और मित्रगणों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति सीधे कानपुर उतरेंगे। 26 जून को राष्ट्रपति का पूरा दिन रिजर्व है। इस दौरान वह शहर के 50 से ज्यादा लोगों से मुलाकात करेंगे। 27 जून को राष्ट्रपति सुबह नौ बजे हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचेंगे। यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।