News TOP STORIES उत्तर प्रदेश लखनऊ

राष्ट्रपति ने अयोध्या में की रामायण कॉन्क्लेव की शुरुआत, रामजन्मभूमि में किये रामलला के दर्शन


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को अयोध्या का दौरा किया और एक रामायण संगोष्ठी का शुभारंभ किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर राष्ट्रपति ने सीएम योगी और उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन कर कला एवं संस्कृति के माध्यम से रामायण को जन-जन तक पहुंचाने का जो अभियान आज शुरू किया है उसके लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम की सराहना करता हूं।”

अयोध्या के संदर्भ में भगवान राम की महत्ता पर जोर देते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘राम के बिना अयोध्या, अयोध्या नहीं है। जहां राम है वहीं अयोध्या है।’’ इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा तथा केंद्रीय रेलवे और कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश भी मौजूद थीं। इस कार्यक्रम में मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अपने सुरीले अंदाज में गीतों की प्रस्तुति दी और पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। इसके बाद राष्ट्रपति राम मंदिर पहुंचे और रामलला के दर्शन किये। उन्होंने राममंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि में पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति अपने पत्नी के संग विशेष ट्रेन से लखनऊ रवाना हो गये।