Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कोरोना मरीजों के लिए रामबाण साबित हो सकती है 2डीजी दवा,


  • देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कहर बरपा दिया है। इसबीच कोरोना से लड़ने के लिए अगले हफ्ते से मार्केट में एक और दवा आ जाएगी। यह दवा (CoronaVirus) कोरोना संक्रमण में रामबाण साबित हो सकती है। जिस से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही (Corona Vaccination) कोरोना वैक्सीनेशन पर सरकार का पूरा जोर है। इसके लिए अगले सप्ताह तक स्पूतनिक वी के टीके भी बाजार में उपलब्ध करा दिये जाएंगे।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अधिकारियों ने अनुसार, दरअसल कोरोना संक्रमण की रामबाण दवाई 2डीजी की 10,000 खुराक का पहला बैच अगले हफ्ते भारतीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। यह दवा कोरोना संक्रमित मरीजों में आ रही ऑक्सीजन की समस्या को खत्म करती है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों को जल्द ही ठीक करती है। एक्सपर्टस का दावा है कि यह दवा कोरोना संक्रमितों के लिए रामबाण साबित हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दवा के मार्केट में आते ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों में तेजी से सुधार होगा। वहीं इस दवा के निर्माताओं ने दावा किया कि भविष्य में उपयोग के लिए दवा के उत्पादन पर तेजी लाने के लिए काम चल रहा है। बता दें कि इस दवा को डीआरडीओ की टीम ने विकसित किया है। यही वजह है कि यह दवा कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों के लिए वरदान मानी जा रही है। इस दवा को तैयार करने में एक या दो नहीं बल्कि तीन वैज्ञानिकों का दिमाग रहा है। इनमें डॉ. सुधीर चांदना, डॉ. अनंत नारायण भट्ट और डॉ. अनिल मिश्रा शामिल हैं।