Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सार्वजनिक रूप से Congress की आलोचना नहीं कर सकेंगे पार्टी सदस्य


  1. नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों में G-23 के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी और आलाकमान पर खूब निशाना साधा। अब पार्टी के नेताओं और सदस्यों को प्राथमिक सदस्यता लेने के लिए एक अंडरटेकिंग पर साइन करना होगा जिसमें लिखा है कि वो पार्टी की कभी खुले तौर पर आलोचना नहीं कर सकते हैं। दरअसल ये अंडरटेकिंग प्राइमरी मेम्बरशिप फॉर्म का हिस्सा है। इस फॉर्म में लिखा है,’मैं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की आलोचना पार्टी फोरम के अलावा कहीं और नहीं करूंगा।’

जी 23 नेताओं ने उठाए थे सवाल

इसी साल सितंबर में G-23 का हिस्सा रहे कपिल सिब्बल ने सवाल खड़ा करते हुए पूछा था कि पार्टी में फैसले कौन ले रहा और अध्यक्ष कौन है हमें नहीं पता है। वहीं गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी संगठन के चुनावों को जल्द से जल्द कराने कराने की मांग की थी। इसके अलावा भी कई मौकों पर ये देखने को मिला कि G-23 के नेता मीडिया-सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के फैसलों की आलोचना करते रहे। इस अंडरटेकिंग को पार्टी की सार्वजनिक तौर पर बुराई करने वालो पर लगाम लगाने की कोशिश की तौर पर देखा जा सकता है।