Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने की तैयारी में TRS, सीएम चंद्रशेखर राव ने लिया ये संकल्प


हैदराबाद, । तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव अब राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने की तैयारी में है। बुधवार को टीआरएस का 21वां स्थापना दिवस था। इस मौके पर तेलंगाना की सत्ताधारी टीआरएस ने क्षेत्रीय राजनीति से राष्ट्रीय राजनीति में उतरने का फैसला किया। चंद्रशेखर राव ने कहा कि देश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए राजनीतिक मोर्चे की नहीं बल्कि वैकल्पिक एजेंडा की जरूरत है।

 

स्थापना दिवस के मौके पर हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में भाषण देते हुए राव ने कहा कि आज भारत को वैकल्पिक एजेंडे की जरूरत है जो देश को विकास की राह पर ले जाए। भाजपा को हराने के लिए सभी दलों को एकजुट करने के लिए कुछ वाम दल के नेताओं के आह्वान पर उन्होंने कहा कि यह एक ‘बेकार एजेंडा’ है।

उन्होंने आगे कहा, ‘सत्तारूढ़ दलों को गद्दी से हटाना एजेंडा नहीं होना चाहिए। लोगों के लिए राहत की आवश्यकता है न कि राजनीतिक दलों के लिए। कई प्रधानमंत्रियों और केंद्र सरकारों ने देश पर शासन किया। यह सरकारों का नहीं बल्कि लोगों के जीवन स्तर में बदलाव है। समय सभी वर्गों के लिए खुशी से रहने के लिए आना चाहिए।’