News TOP STORIES नयी दिल्ली

राहुल का केंद्र पर वार- असंभव किसानों को पीछे हटाना, तीनों कानूनों को पड़ेगा लौटाना!


नए कृषि कानून के विरोध में आंदोलन की राह पकड़े किसानों के देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर मोर्चाबंदी के बुधवार को 105 दिन हो गए हैं और यह आंदोलन और लंबा होता जा रहा है। किसान नये कृषि कानून निरस्त करने की मांग पर अड़े हैं जबकि सरकार इस मांग को मानने को तैयार नहीं है। वहीं इस मसले पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को पीछे हटाना सरकार के लिए असंभव है।

दिल्ली की सीमाओं पर स्थित सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले साल 26 नवंबर से डेरा डाले किसानों की रहनुमाई करने वाले यूनियनों के नेता अहिंसात्मक व शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने की बात करते हैं। हालांकि, आंदोलन के दौरान इस साल 26 जनवरी को किसान संगठनों द्वारा दिल्ली में निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान देश की धरोहर लालकिला के परिसर में हुड़दंग मचने के बाद आंदोलनकारियों पर हिंसा करने का आरोप है।