News TOP STORIES नयी दिल्ली

राहुल का वार- बिना किसी योजना के लागू किया गया था लॉकडाउन, जनता के लिए बन गया है त्रासदी


देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर तेज है। तमाम सख्ती के बावजूद संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है। बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बिना किसी योजना के जो लॉकडाउन लागू किया गया था, उसकी त्रासदी आज भी जारी है।

राहुल गांधी ने यूनिसेफ की उस रिपोर्ट को भी शेयर किया है जिसमें दावा किया गया है कि भारत में लॉकडाउन की वजह से शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि में एक दिन में कोविड-19 के 39,726 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। देश में इस वैश्विक महामारी के मामलों की संख्या 1,15,14,331 पर पहुंच गई है।