नई दिल्ली, भारतीय टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के साथ भगवान का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे है। बीते दिन यानी 26 फरवरी को जहां टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ उज्जैन पहुंचे और वहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए।
इस बीच 27 फरवरी को अक्षर पटेल सुबह अपनी पत्नी मेहा पटेल के साथ भस्म आरती में शामिल होने महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। बता दें कि अक्षर-मेहा पिछले महीने ही शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधे है। ऐसे में शादी के बाद ये कपल पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचा। दोनों की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पत्नी Meha Patel संग बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे Axar Patel
दरअसल, भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) 27 फरवरी की सुबह अपनी पत्नी मेहा पटेल के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंच। जहां दोनों करीब दो घंटे तक महाकाल मंदिर की नंदी हॉल में भस्म आरती में शामिल हुए। महाकाल मंदिर में पंडित यश पुजारी ने अक्षर पटेल और मेहा से बाबा महाकाल का अभिषेक कराया।
इन दोनों की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि एक दिन पहले केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए थे। वहीं, पूजा करने के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि बाबा महाकाल की भस्म आरती का आज मेरा पांच वर्षों का सपना पूरा हो गया। इसके पहले भी मैं बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करने आया था, लेकिन उस समय कुछ देर होने के कारण मुझे सुबह सात बजे होने वाली आरती के दर्शन करना पढ़े थे।
इसके साथ ही अक्षर ने कहा, ”मेरी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई है और आज सोमवार का दिन है। तो मैं इस आरती में शामिल होकर काफी खुश हूं। मै भगवान भोले को बहुत मानता हूं, वह सबके साथ है।”