News TOP STORIES नयी दिल्ली

राहुल गांधी की मतदाताओं से अपील, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों’ के खिलाफ करें वोट


नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आरंभ होने के बाद शनिवार को मतदाताओं का आह्वान किया कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘बांटने वाली ताकतों के विरूद्ध’ वोट करें।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”लोकतंत्र मजबूत करने के लिए बांटने वाली ताकतों के विरुद्ध अपना वोट जरूर डालें। जय हिंद!” बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह ने भी ट्वीट कर लोगों से बिना डरे अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की थी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि आज असम में प्रथम चरण का मतदान है। मैं असम के लोगों विशेषकर युवाओं एवं मेरी बहनों से अपील करती हूं कि आज मतदान स्थल पर भारी संख्या में पहुंचकर वोट करें।

असम की प्रगति और सुनहरे भविष्य के लिए वोट करें।” असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। राज्य में आठ चरणों में मतदान होना है।