संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है जो मुद्दा है ही नहीं उसे जबरन मुद्दा बनाया जा रहा है. क्या दुनिया भर में हजारों लोगों पर जासूसी की जा सकती है. राहुल गांधी क्या कह रहे हैं, वह खुद नहीं समझ रहे हैं यह उनकी मूल समस्या है. वह बहुत बचकानी बात करते हैं.
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें. मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही. संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात! राहुल गांधी के इस ट्वीट से साथ अंदाजा लगाया जा सकता है कि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति जारी रखेगी.





