News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राहुल गांधी पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत पर बोले- चुनाव खत्म, लूट फिर शुरू!


  • कोरोना संकट के बीच देश की जनता को बड़ा झटका लगा है। एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में आज बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के खत्म होने बाद की गई है। देश में कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी के बीच तेल के इस तरह बढ़ते दामों ने आम आदमी की परेशानी को दो गुना कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे लूट करार दिया है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि चुनाव खत्म, लूट फिर शुरू! #PetrolDieselPriceHike

जानकारी के लिए आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 30 पैसे लीटर बढ़ गए हैं। मार्च-अप्रैल महीने में तेल के दाम स्थिर रहे हैं या फिर दाम में कटौती की गई। मार्च महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी। 24 मार्च को पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे और डीजल की कीमत में 17 पैसे की कमी की गई थी। 25 मार्च को डीजल 20 पैसे और पेट्रोल 21 पैसे सस्ता हुआ था। वहीं 30 मार्च को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था।