कांग्रेस ईंधन की कीमतों में कमी की मांग को लेकर 16 जुलाई को साइकिल यात्रा निकालेगी
वहीं कांग्रेस बढ़ती मंहगाई के खिलाफ और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने की मांग को लेकर 16 जुलाई को राज्य के प्रत्येक जिले में पांच किलोमीटर की साइकिल यात्रा आयोजित करेगी. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि विधायकों सहित सभी कांग्रेस नेता पांच किलोमीटर की साइकिल यात्रा में शामिल होंगे. अगले दिन 17 जुलाई को केन्द्र सरकार के विरूद्ध जयपुर में प्रदेश स्तरीय मार्च आयोजित किया जायेगा.
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर ईंधन के बढ़े दामों को लेकर सरकार को घेरा है. बता दें इस महीने भी कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चले गए वहीं डीजल के दाम भी 90 रुपये के आसपास रहे. इन सबके बीच विपक्ष लगातार सरकार से मांग कर रहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाएं. बीते महीने लगातार बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल और डीज़ल (Petrpl-Diesel price today) के दाम रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. हालांकि 30 जून यानी आज दाम नहीं बढ़े. इस बीच राहुल ने ट्वीट किया कि ‘सार्वजनिक परिवहन के लिए लंबी-असुविधाजनक कतारें सिर्फ कोविड प्रतिबंधों के कारण नहीं हैं. असली वजह जानने के लिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट देखें.’