चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. ये मुलाकात राहुल गांधी के आवास पर हुई जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) भी मौजूद थे. दरअसल कुछ महीने पहले ही पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Capt. Amarinder Singh) ने प्रशांत किशोर को अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया था. इसके बाद किशोर ने विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रशांत किशोर के बीच हुई ये बैठक पंजाब चुनाव (Punjab Elections) को लेकर हो सकती है.
इससे पहले प्रशांत किशोर एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ भी कई बार बातचीत कर चुके हैं. ऐसे में राहुल गांधी से उनकी मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं.