, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस हिमा कोहली (Justice Hima Kohli) का शुक्रवार को आखिर वर्किंग डे था। वो 1 सितंबर को रिटायर हो रहीं हैं। फेयरवेल सेरेमनी में उन्होंने शुक्रवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के साथ डायस शेयर किया। इस दौरान वो काफी भावुक भी हो गईं।
वहीं, फेयरवेल सेरेमनी के दौरान उन्होंने सीजेआई चंद्रचूड़ से एक खास गिफ्ट भी मांग ली। दरअसल, उन्होंने अनुरोध किया कि रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह पर किसी महिला जज की नियुक्ति की जाए।