Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

लद्दाख की भीषण ठंड में कुछ नहीं कर पाएगा चीन,


  • नई दिल्ली चीन की हर चाल का जवाब देने के लिए लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में तैयार बैठे भारतीय सेना के जवानों को अब हाड़ तोड़ सर्दी परेशान नहीं करेगी। भारत और चीन के बीच सीमा तनाव तेज होने के साथ ही केंद्र सरकार ने 17000 फीट की ऊंचाई और माइनस 40 डिर्गी वाले स्थान पर भारतीय सेना के जवानों के लिए ऑल वेदर सोलर टेंट तैनात लगाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने ऑल वेदर और हाई अल्टीट्यूड वाले सोलर पावर टेंट को मंजूरी दी है। ये टेंट 17,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात किए जा सकते हैं। इनकी खास बात यह है कि ये सोलर टेंट शून्य से माइनस 35 डिग्री से माइनस 40 डिग्री से अधिक तापमान के बीच भी काम कर सकते हैं।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने यह सुझाव दिया है जिस पर अमल किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि आईटीबीपी कुछ ठिकानों पर अभी सोलर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है, मगर सौर ऊर्जा से चलने वाले टेंट उन्हें बहुत अधिक ऊंचाई पर उप-शून्य तापमान बनाए रखने में मदद करेंगे। भारत की लद्दाख में काराकोरम दर्रे से लेकर अरुणाचल प्रदेश के जचेप ला तक सीमा पर लगभग 180 सीमा चौकियां हैं। हिमालयी सीमा पर लंबी दूरी की गश्त के दौरान राशन, रसद और आईटीबीपी कर्मियों के ठहरने के लिए एक जगह उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त 47 सीमा चौकियों और 12 शिविरों का निर्माण किया जा रहा है।