Post Views:
674
नई दिल्ली, । मशहूर पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने शादी करने का फैसला किया है। जिसके लिए वह टीवी पर अपना स्वयंवर करने वाले हैं। मीका सिंह के शो का नाम ‘स्वयंवर – मीका दी वोटी’ है। इन दिनों मीका सिंह अपने इस शो का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। मीका सिंह ने ‘स्वयंवर – मीका दी वोह्टी’ का प्रमोशन दिल्ली में भी किया, लेकिन वह यहां अपना आपा खो बैठे और एक रिपोर्ट को जमकर गालियां दी हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार मीका सिंह ने दिल्ली में अपने शो ‘स्वयंवर – मीका दी वोटी’ के प्रमोशन के दौरान एक सीनियर रिपोर्टर को गालियां दी हैं। वेबसाइट को इवेंट में मौजूद करीबी सूत्रों ने बताया कि यह घटना एक बैंक्वेट हॉल में हुई जब एक रिपोर्टर ने मीका से अभिनेत्री राखी सावंत के शो में भाग लेने के बारे में सवाल किया।