नयी दिल्ली। रियलमी ने अपने एआईओटी पोर्टफोलियो में नए उत्पाद शामिल किए। यह ब्रांड निरंतर अभिनवता ला उपभोक्ताओं को स्टाईलिश डिज़ाईन के साथ सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी प्रस्तुत कर रहा है। रियलमी ने रियलमी वॉच एस सीरीज़ के साथ आगे बढ़ प्रीमियम स्मार्टवॉच सेगमेंट में प्रवेश कर लिया। रियलमी की स्मार्टवॉच में स्टाईल व स्पोट्र्स का बेहतरीन मिश्रण है, जो युवा भावना को प्रदर्शित करता है। ब्रांड ने फ्रेंच लक्जऱी डिज़ाईनर, जोस लिवाई के साथ रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन भी प्रस्तुत किया है।इस लॉन्च के बारे में श्री माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्जि़क्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया व यूरोप ने कहा, ‘2020 का साल सबसे अलग रहा, लेकिन रियलमी में हमने उत्साहजनक विकास किए। इस साल, हमने एआईओटी सेगमेंट में प्रवेश किया और इस साल के अंत तक अनेक उपलब्धियां हासिल कीं। रियलमी वॉच का पहला वजऱ्न लगातार दो तिमाहियों-2020 की दूसरी व तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा शिप किया जाने वाला मॉडल था। रियलमी वॉच एस सीरीज़ में दो स्मार्टवॉच, रियलमी वॉच एस एवं रियलमी वॉच एस प्रो हैं। ये गोल डायल की पहली रियलमी स्मार्टवॉच हैं। दोनों स्मार्टवॉच का डिज़ाईन ट्रेंडी है और ये प्रीमियम डिस्प्ले एवं ऑटो ब्राईटनेस स्क्रीन के साथ आती हैं। रियलमी वॉच एस प्रो सबसे स्टाईलिश स्मार्टवॉच है। यह रियलमी की ओर से पहली वॉच है, जो 3.5 सेमी विशाल एमोलेड टच स्क्रीन के साथ आती है। इसमें एडैच प्रीमियम लुक और अतिरिक्त ड्यूरेबिलिटी है। रियलमी वॉच एस प्रो की पहली फ्लैश सेल 29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर होगी।