नई दिल्ली, । फ्यूचर ग्रुप की कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) ने कहा है कि वह रिलायंस रिटेल द्वारा कब्जा किए गए अपने स्टोर्स वापस लेने को प्रतिबद्ध है। शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि रिलायंस रिटेल का यह कदम उसके लिए चौंकाने वाला है। इतना ही नहीं, उसके इस कदम ने दिसंबर, 2021 में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) के आदेश के बाद बन रहे सकारात्मक माहौल को भी जटिल कर दिया है।
अपने बयान में कंपनी का कहना था कि वह और उसका निदेशक बोर्ड सभी साझेदारों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। रिलायंस रिटेल ने एफआरएल के ऐसे 300 स्टोर्स को पिछले महीने कब्जे में ले लिया था, जिनका लीज भुगतान कंपनी नहीं कर पाई थी। रिलायंस रिटेल ने उसके कर्मचारियों को भी नौकरी पर रख लिया। एफआरएल ने शेयर बाजारों को बताया कि उसे आरआइएल के इस कदम पर सख्त आपत्ति है। उसने आरआइएल को नोटिस भेजकर पिछले कुछ समय के दौरान उसके ऐसे सभी कदम वापस लेने को कहा है।