रीवा, :अनूपपुर जिले से 40 यात्रियों को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ले जा रही एक बस जिले के गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी के पास एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 30 यात्री घायल हो गए। मामूली रूप से घायलों को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है।
जबकि आठ गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रीवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन मौके पर पहुंच गए हैं। हादसा बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी 32 गांव से गुजरने वाले एनएच 30 पर हुआ था।
जानें पूरा मामला
आरके गायकवाड़ (गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक) से मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर से रीवा होते हुए बस नंबर एमपी 18 पी 0699 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की ओर जा रही थी। बस जैसे ही टिकुरी ओवर ब्रिज के पास पहुंची, बस सामने खड़े ट्रक से जा टकरायी।
ग्रामीणों की मदद से स्थानीय प्रशासन ने बस में फंसे लगभग 30 यात्रियों को निकाला और गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया। चिकित्सकों ने यहां बस सवार दो लोगों चालक व यात्री को मृत घोषित कर दिया।
जबकि गंभीर रूप से घायल 28 लोगों में से 8 को रीवा रेफर कर दिया गया। 20 घायलों का इलाज गंगेव में चल रहा है। मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया और बस की मदद से उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया गया।