धनबाद

रुपयेमें चार पैसेकी गिरावट


मुंबई। सतर्क घरेलू बाजार की तर्ज पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे नरम होकर 73.03 प्रति डॉलर पर आ गया। हालांकि डॉलर की नरमी तथा लगातार विदेशी निवेश ने रुपए की गिरावट पर लगाम लगाई। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट में खुला। कुछ देर में यह चार पैसे लुढ़ककर 73.03 प्रति डॉलर पर आ गया। बृहस्पतिवार को रुपया 72.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.03 प्रतिशत नरम होकर 90.10 पर रहा। घरेलू मोर्चे पर शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150.42 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,474.34 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 54.35 अंक यानी 0.37 प्रतिशत लुढ़ककर 14,590.35 अंक पर था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) घरेलू पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में 1,614.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच कच्चा तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 1.37 प्रतिशत फिसलकर 55.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।