Latest News खेल

रुपिंदर पाल सिंह के बाद बीरेंद्र लाकड़ा ने भी लिया हॉकी से संन्यास


  1. टोक्यो ओलिंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) में चार दशक बाद पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men’s Hockey Team) के खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा (Birendra Lakra) ने हॉकी से संन्यास लेने का फैसला किया है. बीरेंद्र से पहले आज के ही दिन यानी गुरुवार को देश के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने भी संन्यास लेने का ऐलान किया था. लाकड़ा ने भारतीय टीम के लिए 201 मैच खेले हैं. हॉकी इंडिया ने ट्वीट के माध्य से उनके संन्यास लेने की जानकारी दी.एचआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक बेहतरीन डिफेंडर और भारत पुरुष हॉकी टीम के मजबूत सदस्य, ओडिशा के स्टार ने भारत की राष्ट्रीय टीम से संन्यास लेने का फैसला किया है. हैप्पी रिटायरमेंट बीरेंद्र लाकड़ा.’

ओडिशा के राउरकेला के रहने वाले लाकड़ा ने अपने हॉकी करियर की शुरुआत सेल हॉकी अकादमी से की. अपने ही राज्य के दिलीप टर्की को अपना आदर्श मानने वाले लाकड़ा ने दिलीप को देख ही हॉकी की ककहरा सीखा. वह 2009 में एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिए सिंगापुर गई भारतीय टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने पहली बार 2007 में जूनियर टीम में कदम रखा था. जूनियर स्तर पर अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित कर रहे लाकड़ा को अंततः सीनियर टीम में जगह मिली.