रुपौली (पूर्णिया) आससे। थाना क्षेत्र के डोभा मिलिक पंचायत स्थित ग्वालपाड़ा बिंदटोली गांव में गैस सिलेंडर से खाना बनाने के दौरान आग लगने से घर जलकर राख हो गया। हल्ला सुन जब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया तब तक देर हो चुकी थी और घर अग्नि की भेट चढ़ गया था। अगलगी की घटना के बाबत पीड़ित चंदन कुमार महतो ने बताया की गैस सिलेंडर तुरंत लाए ही थे। सिलेंडर चूल्हा में सेटिंग कर जैसे ही खाना बनाना प्रारंभ हुआ अचानक सिलेंडर में आग पकड़ लिया देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया।
उन्होंने बताया कि इस अगलगी की घटना में घर में रखा अनाज, कपड़ा सहित नगदी डेढ़ लाख रुपया जलकर राख हो गया। वहीं नकदी राशि के सम्बन्ध में बताया कि घर निर्माण कार्य करने के लिए घर में रुपया रखे थे। जो गृह निर्माण कार्य की नींव 11 फरवरी को लेनी थी। अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच करने का निर्देश दे दिया गया है। जांच प्रतिवेदन मिलते ही अग्रेतर करवाई की जायेगी।