रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। टीकापट्टी थाना क्षेत्र के कोयली सिमड़ा पूरब पंचायत वार्ड 11 कोशकीपुर गांव निवासी पारो सिंह के युवा पुत्र जय किशन कुमार उर्फ बच्ची सिंह की दर्दनाक मौत सड़क हादसे में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में हो गई। सड़क हादसे के शिकार बच्ची सिंह का चयन 7 फरवरी को आर्मी दौड़ में हुआ था। जिसका मेडिकल जांच आगामी 11 फरवरी को निश्चित था।
घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि मेडिकल जांच दौर से गुजरने के कारण ही वह अपने रिश्तेदार मदरौनी, नवगछिया निवासी के साथ बाईक सवार हो दांत सफाई के लिए नवगछिया जा रहा था कि अचानक अनियंत्रित अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली के चपेट आ गया। जहाँ बच्ची सिंह की तत्काल मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि साथ चल रहे उनके बहनोई आनंद कुमार की स्थिति भी चिन्ताजनक बताई गई।
दुर्घटना स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित मदरौनी नवगछिया के बीच कामाख्या पेट्रोल पंप के समीप का बताया गया। घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर जहाँ अन्त्यपरीक्षण के लिए भेजा। वहीं घायल आनंद कुमार को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया।
जबकि सड़क दुर्घटना की सूचना मृतक के गांव कोशकीपुर पुलिस के द्वारा भेजी गई। अन्त्यपरीक्षण के बाद युवा का शव ज्यों ही गांव कोशकीपुर पहुंचा की गांव में मातमी मरघटी सन्नाटा पसर गया और मृतक के घर में कोहराम मच गया।