रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। सम्पूर्ण अनुमंडल क्षेत्र में प्रभावी लॉकडाउन सुनिश्चित करने हेतु अपर अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा डॉ. संजीव कुमार सज्जन के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन संयुक्त रूप से सड़क मार्च किया। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम धमदाहा अनुमंडल बाजार सहित अमारी कुकरौन तक पहुंचकर खुली दुकानों को सील किया।
जबकि इधर-उधर घूम रहे लोगों को पूछताछ करके अपने-अपने घरों में रहने का निर्देश दिया। सड़क पर भी आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच की गई साथ ही अधिकारी द्वारा निर्गत पास की मांग की गई। वहीं कुछ वाहनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
अपर एसडीओ डॉ.संजीव कुमार सज्जन ने आम जनमानस से अपील किया कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। सभी रास्ते तथा चौक चौराहों पर तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े जाने पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी भी की जा सकती है।बिना निर्धारित पास के अपने वाहनों का प्रयोग न करें।