Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से बातचीत की, आतिथ्य के लिए द‍िया धन्यवाद


  • नई दिल्ली, । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र की स्थितियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। रूस अक्सर हिंद-प्रशांत क्षेत्र को एशिया-प्रशांत के रूप में संदर्भित करता है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेताओं ने छह दिसंबर को पुतिन के भारत दौरे के वक्त हुए समझौतों के व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की। रूसी अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने छह दिसंबर को नई दिल्ली में रूसी उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी के साथ स्वागत के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।’ उन्होंने कहा, ‘दोनों नेताओं ने रूस व भारत की विशेष रणनीतिक साझेदारी समेत संबंधों के बहुआयामी विकास पर भी चर्चा की।’

दोनों देशों के रिश्तों में द‍िखी पुराने दिनों की गर्माहट

ज्ञात हो क‍ि 6 दिसंबर को नई दिल्ली में पहले दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों की अलग-अलग बैठक हुई,। उसके बाद इन चारों की टू प्लस टू व्यवस्था के तहत पहली संयुक्त बैठक हुई। कुछ ही घंटे की यात्रा पर भारत आए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-रूस शिखर बैठक की अगुआई की। इन बैठकों के दौरान दोनों देशों के रिश्तों में पुराने दिनों की गर्माहट दिखाई दी। इस दौरान द्विपक्षीय रक्षा संबंधों, अफगानिस्तान, आतंकवाद, एशिया प्रशांत और कोरोना महामारी की चुनौतियों से लेकर अंतरिक्ष व विज्ञान क्षेत्र में नए सहयोग के मुद्दे पर बातचीत हुई।