Latest News अन्तर्राष्ट्रीय बिजनेस

रूस ने निकाल लिया अमेरिकी प्रतिबंधों का तोड़! चीनी भुगतान कंपनी के साथ हाथ मिलने पर विचार


लंदन। यूक्रेन पर हमला करने के कारण अमेरिका ने रूस पर वैश्विक वित्तीय प्रणाली स्विफ्ट के इस्तेमाल सहित कई प्रतिबंध लगाए हैं। इसके बाद से ही, कई विदेशी कंपनियों ने रूस में वित्तीय सेवाओं को सीमित कर दिया। लेकिन, अब रूस ने अमेरिका के प्रतिबंधों का तोड़ निकाल लिया है। प्रमुख रूसी बैंक, चीनी भुगतान कंपनी का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं। Sberbank और Tinkoff Bank की ओर से इस संबंध में बयान भी आया है।

Sberbank और Tinkoff Bank ने कहा कि वह चीन के UnionPay सिस्टम द्वारा संचालित भुगतान कार्ड की संभावना पर विचार कर रहे हैं। रूस के सबसे बड़े बैंक Sberbank ने कहा कि वह लॉन्च की तारीख की घोषणा बाद में करेगा। दोनों बैंकों ने उपयोगकर्ताओं को बताया कि वह रूस के भीतर लेनदेन के लिए Visa और Mastercard का उपयोग करने में सक्षम होंगे, लेकिन वह बुधवार के बाद देश के बाहर भुगतान के लिए काम करना बंद कर देंगे।