नई दिल्ली, रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) का आज 22वां दिन है। दोनों देशों के बीच जंग के 22वें दिन तक सुलह नहीं हो पाई है। यूक्रेन पर चर्चा के लिए गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। आज दोपहर तीन बजे यह बैठक होगी, जिसमें यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर चर्चा की जाएगी। बैठक को अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, अल्बानिया, आयरलैंड और नार्वे ने बुलाया है। वहीं, कांग्रेस को पंजाब समेत पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के घर G23 की समूह के नेताओं की बैठक हुई। G-23 समूह के नेताओं की ओर से कहा गया कि भाजपा को चुनौती देने के लिए अच्छा विकल्प जरूरी है, इसलिए कांग्रेस को समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत करनी चाहिए। । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के 96वें कामन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में भाग लिया।
-
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा
PM मोदी ने कहा कि मैंने अनेक बैच के सिविल सर्वेंट से बात की है, मुलाकात भी की है। परन्तु आपका बैच विशेष है। आप आजादी के अमृत महोत्सव के समय अपना काम शुरू कर रहे हैं। हम में से बहुत से लोग उस समय नहीं होंगे जब भारत आजादी के 100वें वर्ष में प्रवेश करेगा परन्तु आपका ये बैच उस समय भी रहेगा। 21वीं सदी के जिस मुकाम पर आज भारत है, पूरी दुनिया की नजरें हम पर टिकी हुई हैं। कोरोना ने जो परिस्थितियां पैदा की हैं, उसमें एक नया वर्ल्ड आर्डर उभर रहा है। इस नए वर्ल्ड आर्डर में भारत को अपनी भूमिका बढ़ानी है और तेज गति से अपना विकास भी करना है।
राहुल गांधी से मिले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने पार्टी नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।
पीएम मोदी ने नए खेल परिसर का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए खेल परिसर का उद्घाटन किया और देश को नया हैप्पी वैली परिसर समर्पित किया।फिल्म पर राजनीति ठीक नहीं है- संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि फिल्म कश्मीर फाइल्स को छोड़ दीजिए, हमने जब बाला साहब ठाकरे पर फिल्म बनाई थी तो उसे भी टैक्स फ्री नहीं किया था, फिर भी लोग देखने आए थे। बाला साहब ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों के बच्चों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग में महाराष्ट्र में एक कोटा भी रखा था। कश्मीरी पंडित शिवसेना को जानते हैं और हम इस फाइल को जानते हैं। द कश्मीर फिल्म कैसे बनी, क्यों बनी और इस फिल्म का एजेंडा क्या है वो सबको पता है। कश्मीर फिल्म को लेकर जो राजनीति हो रही है वो ठीक नहीं है।
पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की कार्यक्रम में शिरकत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के 96वें कामन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में भाग लिया।
रूस ने मेरेफा शहर पर हमला किया
रूस ने खार्किव ओब्लास्ट में मेरेफा शहर पर हमला किया। बता दें कि मेरेफा शहर 21,500 निवासियों का घर है। 17 मार्च को तड़के 3:30 बजे हवाई हमला किया गया था। हमले में एक स्थानीय स्कूल क्षतिग्रस्त हो गया और स्थानीय सामुदायिक केंद्र नष्ट हो गया है।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने किया निरीक्षण
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।- 11:50 AM, 2022-03-17T12:36:00
पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर डा इंदरबीर सिंह निज्जर ने विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुख्तार अब्बास नकवी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस के लोग भारतीय जनता पार्टी से लड़ते-लड़ते आपस में लड़ने लगे हैं। कांग्रेस पार्टी नेगेटिविटी से भरी हुई है। कांग्रेस जब तक पप्पू के चोचले और परिवार के घोंसले से बाहर नहीं निकलेगी तब तक उसकी यही हालत रहेगी।
BSF ने 40 सोने के बिस्किट बरामद किए
पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर इचामती नदी के तट से 40 सोने के बिस्किट बरामद किए हैं।
मुस्लिम समूहों ने बंद का आह्वान किया
कर्नाटक उच्च न्यायालय के हिजाब फैसले पर मुस्लिम समूहों ने बंद का आह्वान किया है। शिवाजीनगर में स्टीफन स्क्वायर मर्चेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अली जान ने कहा कि अदालत का फैसला शरीयत के खिलाफ है।-
दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन का बयानदिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने बताया कि सेवाएं सामान्य कर दी गई हैं। हालांकि, किसी और असुविधा से बचने के लिए सिस्टम अभी निगरानी में है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने आवागमन में कुछ अतिरिक्त समय दें।
प्राधिकरण ने 10 साल में 75 साल की कमी को पूरा किया- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 10 साल के कम अंतराल के बावजूद भी लैंड पोर्ट अथारिटी ने अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए बहुत बड़ी यात्रा पूरी की है ये सराहनीय है। पूरे देश के भूगोल और इतिहास को अध्ययन करें तो पता चलेगा कि पूरे विश्व में भारत एकमात्र देश है जो भू-संस्कृति वाला देश है। आज़ादी के बाद भूमि मार्गों पर जो हमारा ध्यान होना चाहिए था वो नहीं रहा परन्तु जब इसपर ध्यान गया तब प्राधिकरण की स्थापना हुई। प्राधिकरण ने 10 साल में 75 साल की कमी को पूरा करने के लिए बहुत बड़ी यात्रा पूरी की है।