Latest News अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य

रूस में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण एक दिन में सर्वाधिक लोगों की मौत


  1. मॉस्को : कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों एवं कम टीकाकरण दर से जूझ रहे रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को रिकॉर्ड दैनिक मृतक संख्या दर्ज की गई, लेकिन प्राधिकारी इस बात पर अड़े हुए हैं कि देश में फिर से लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा.

कोरोना वायरस संबंधी सरकार के कार्यबल के अनुसार रूस में इस संक्रमण से मंगलवार को 973 लोगों की मौत हुई. यह महामारी की शुरुआत से अब तक की सर्वाधिक दैनिक मृतक संख्या है. रूस में संक्रमण के कारण दैनिक मृतक संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही देश में मंगलवार को संक्रमण के 28,190 नए मामले सामने आए.

मृतक संख्या बढ़ने के बावजूद क्रेमलिन ने देश में लॉकडाउन लागू किए जाने की संभावना से इनकार कर दिया है और कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए प्रतिबंध लगाने के संबंध में फैसला क्षेत्रीय प्राधिकारियों पर सौंप दिया है.

संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण रूस की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर दबाव बढ़ गया है.