News TOP STORIES नयी दिल्ली रांची राष्ट्रीय

रेलवे घोटाला में सीबीआइ ने जीएम, डीजीएम को उठाया, झारखंड, बिहार, हरियाणा के 12 ठिकानों पर छापेमारी


रांची, CBI Raid Latest News केंद्र सरकार के उपक्रम रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनोमिक सर्विसेज (राइट्स) के रांची के अशोक नगर, मंदिर मार्ग स्थित कार्यालय में दस्तावेज में हेराफेरी, बिल भुगतान के एवज में ठेकेदार के कर्मी से दो लाख 72 हजार 500 रुपये रिश्वत लेते सीबीआइ ने सभी आरोपितों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में राइट्स के महाप्रबंधक (परियोजना) अभय कुमार, उप महाप्रबंधक (परियोजना) राजीव रंजन व देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी शशि को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर शुक्रवार को सीबीआइ ने इस प्रकरण में इस कांड से जुड़े सभी आरोपितों के रांची, पटना, देवघर, गुरुग्राम व रामगढ़ स्थित 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें सीबीआइ ने 65.5 लाख रुपये नकदी, संपत्ति से संबंधित दस्तावेज आदि की बरामदगी की है।

सीबीआइ की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक दिन पहले ही यानी दो जून को इस मामले में राइट्स के दोनों अधिकारियों, हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक व उनके कर्मी तथा अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। इन ठिकानों में राइट्स के महाप्रबंधक परियोजना अभय कुमार के पटना, चंपारण व अशोक नगर स्थित कार्यालय, उप महाप्रबंधक राजीव रंजन के मोरहाबादी तेतरटोली, राजबंशी नगर पटना व अशोक नगर स्थित कार्यालय, ठेकेदार अवतार सिंह के देवघर, गुरुग्राम हरियाणा व देवघर स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय शामिल हैं। सीबीआइ की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एक दिन पहले यानी दो जून को ही राइट्स के जीएम, डीजीएम, हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक व कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। कांड के अनुसंधानकर्ता सीबीआइ की रांची स्थित एसीबी के डीएसपी राजेश कुमार सोलंकी बनाए गए हैं।