Latest News खेल

रोम में नडाल ने इटालियन ओपन टेनिस में ज्वेरेव को हराया


  • रफेल नडाल ने अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ हार का सिलसिला तोड़ते हुए उसे इटालियन ओपन टेनिस क्वार्टर फाइनल में 6 . 3, 6 . 4 से हराया । ज्वेरेव ने एक सप्ताह पहले ही नडाल को मैड्रिड ओपन में सीधे सेटों में हराया था ।नडाल ने जीत के बाद कहा है कि मैं मैड्रिड ओपन की तुलना में बेहतर खेला ।

हालात भी अलग थे अब उनका सामना अमेरिका के रीली ओपेलका से होगा जिसने अर्जेंटीना के क्वालीफायर फेडरिको डेलबोनिस को 7 . 5, 7 . 6 से हराकर पहली बार मास्टर्स सेमीफाइनल में जगह बनाई । नोवाक जोकोविच और स्टेफानोस सिटसिपास के बीच क्वार्टर फाइनल बारिश के कारण स्थगित करना पड़ा उस समय सिटसिपास 6 . 4, 2 . 1 से आगे थे । एक अन्य क्वार्टर फाइनल आंद्रेइ रूबलेव और लोरेंजो सोनेगो के बीच होगा ।