Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

रोहिणी की किडनी लेने को तैयार नहीं थे लालू यादव, बेटी के फैसले से कैसे सहमत हुए आरजेडी सुप्रीमो?


पटना, : राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य किडनी डोनेट कर नया जीवन देने जा रहीं हैं। परिवार के लिए यह आसान फैसला नहीं था। खुद लालू इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बेटी की जिद के आगे मान गए।

ब्‍लड ग्रुप मैच करने के बाद दी अपने फैसले की जानकारी

लालू की बेटी रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं। सूत्रों के अनुसार पिता की किडनी खराब होने के बाद वे ट्रांसप्लांट के लिए अपनी किडनी देने का मन बना चुकी थीं। उन्‍होंने सिंगापुर में डाक्‍टरों से बात की। फिर पिता की व अपने ब्‍लड की जांच कराई। दोनों का ब्लड ग्रुप एबी पाजिटिव पाया गया। सिंगापुर के डाक्‍टरों ने भी उनकी किडनी को लालू के लिए बेहतर माना। इसके बाद रोहिणी ने परिवार को अपने फैसले की जानकारी दी।

परिवार के लिए आसान नहीं था रोहिणी के फैसले से सहमति

रोहिणी के इस फैसले से सहमत होना परिवार के लिए आसान नहीं था। सूत्र बताते हैं कि लालू परिवार में कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था। मां राबड़ी के साथ-साथ खुद लालू ने भी इससे इनकार कर दिया था, लेकिन रोहिणी जिद पर अड़ी रहीं।

बेटी की जिद के आगे झुका परिवार, माने आरजेडी सुप्रीमो

रोहिणी एक बेटी के साथ-साथ एक डाक्टर भी हैं। उन्‍होंने डाक्‍टर के रूप में भी समझाया कि ट्रांसप्‍लांट के लिए परिवार के सदस्‍य की किडनी बेहतर रहेगी। सूत्र बताते हैं कि रोहिणी ने इस संबंध में सिंगापुर के डाक्‍टरों से भी बात कराई। अंतत: बेटी की जिद व हालात के आगे लालू परिवार को झुकना पड़ा। लालू यादव भी मान गए।

सिंगापुर में होगा किडनी ट्रांसप्‍लांट, नवंबर के अंत में जाएंगे

बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव नवंबर के अंत तक इलाज के लिए सिंगापुर जा सकते हैं। वहां उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जाना है। लालू फिलहाल बड़ी बेटी मीसा भारती के पास दिल्‍ली में हैं।