Latest News खेल

रोहित शर्मा कोविड-19 से उबरने के बाद आइसोलेशन से बाहर आए, टीम के साथ एजबेस्टन में जुड़े


नई दिल्ली, । टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 से उबर चुके हैं और वो इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान ही भारतीय क्रिकेट टीम के साथ एजबेस्टन में जुड़ गए हैं। रोहित शर्मा लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेले गए चार दिवसीय वार्म-अप मैच के दौरान कोविड पाजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वो टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा अब फिट लग रहे हैं और वो इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी के लिए तैयार दिख रहे हैं जिसकी शुरुआत 7 जुलाई से होगी। इस टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। 

रोहित शर्मा ने ना सिर्फ टीम ज्वाइन कर लिया है बल्कि उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। भारत के इस टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच 7 जुलाई, दूसरा मैच 9 जुलाई और फिर तीसरा मैच 10 जुलाई को खेलना है। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई, दूसरा मैच 14 जुलाई और फिर तीसरा मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा। इन सभी मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।