भारतीय खिलाडिय़ोंका रेस्टोरेंटमें खाना खानेका वीडियो हुआ था वायरल, सीएने बायो-बबल प्रोटोकाल तोडऩेपर की काररवाई
बीसीसीआई ने किया इनकार
मेलबर्न (एजेन्सियां)। भारतीय टीम के खिलाडिय़ों की एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए दिखाई दे रहें हैं। इस वीडियो में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, पृथ्वी शा और नवदीप सैनी दिखाई दे रहें हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए)ने इन सभी पांचों खिलाडिय़ों पर बड़ा फैसला लेते हुए इन्हें आईसोलेट कर दिया है। सीए ने यह फैसला बायो बबल प्रोटोकाल तोडऩे के कारण लिया है। सीए ने अपने बयान में कहा कि बीसीसीआई और सीए ने सोशल मीडिया पर हो रही भारतीय खिलाडिय़ों की वायरल वीडियो को देखा है जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, पृथ्वी शा और नवदीप सैनी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहें हैं। यह वीडियो नये साल के दिन का बताया जा रहा है जिसमें ये खिलाड़ी एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते हुए भी दिख रहें हैं। इसलिए बीसीसीआई और सीए इस वीडियो की जांच करेगा कि इन खिलाडिय़ों ने नियमों की उल्लंघन किया है या फिर नहीं। सीए ने कहा कि आस्ट्रेलिया और भारत दोनों देशों की मेडिकल टीम के सलाह मशवरे के बाद इन सभी खिलाडिय़ों को आईसोलेट करने का निर्णय किया गया है। इस आईसोलेट के दौरान भारतीय खिलाडिय़ों को अलग रहना पड़ेगा। खिलाडिय़ों को इस दौरान सभी नियमों की पालना करना होगा। सीए ने क्रिकेटरों की सुरक्षा और कोरोना के खतरे को कम करने के लिए कड़ा प्रोटोकाल बनाया है। इसके अनुसार खिलाड़ी बाहर निकलकर सार्वजनिक स्थल पर जा सकते हैं और रेस्टोरेंट में डिनर भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें खुली जगह में बैठना होगा। वहीं बीसीसीआई इस बात से इनकार कर चुका है कि खिलाडिय़ो ने प्रोटोकाल तोड़ा है। बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा था कि हमारे खिलाड़ी बाहर रेस्टॉरेंट में सिर्फ खाना गए थे। उन्होंने इस दौरान सभी जरूरी प्रोटोकाल का ध्यान रखा और इसका सख्ती से पालन किया। इस दौरान उनका टैम्प्रेचर भी मापा गया था। इसके अलावा उन्होंने टेबल पर बैठने से पहले सैनिटाइजेशन भी किया था। बीसीसीआई ने कहा कि इस मुद्दे को तूल देने की जरूरत नहीं है। बीसीसीआई ने कहा कि दूसरे टेस्ट में मिली हार से आस्ट्रेलियाई मीडिया वाले बौखला गये हैं। यह भारतीय खिलाडिय़ों को बदनाम करने की साजिश मात्र है। ऋषभ पंत के फैन को गले लगाने के सवाल पर बीसीसीआई ने कहा कि नवलदीप सिंह ने भी बाद में ट्वीट कर माफी मांगी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऋषभ पंत ने उन्हें गले नहीं लगाया था। एक्साइटमेंट में उन्होंने यह बात बोली। नवलदीप ने कहा कि भारतीय टीम ने प्रोटोकाल के दायरे में ही रहकर खाना खाया। दरअसल शुक्रवार को नवलदीप सिंह नाम के क्रिकेट फैन ने मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में अपने पसंदीदा भारतीय खिलाडिय़ों को देखा और उन्हें सिर्फ देखते रहने के लिए ही खाना आर्डर कर दिया। इसके बाद उसने खिलाडिय़ों को बिना बताए उनका ११८.६९ आस्ट्रेलियन डालर (करीब ७००० रुपये) का बिल भी पे किया। नवलदीप सिंह नाम के इस फैन ने अपने सोशल मीडिया साइट पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शा और नवदीप सैनी की फोटो और वीडियो भी शेयर कर दिया।