Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

लखीमपुर खीरी घटना पर बोले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, होनी चाहिए न्यायिक जांच


  • नई दिल्ली, । लखीमपुर खीरी घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक नागरिक के रूप में मुझे लगता है कि मौजूदा न्यायाधीश से मामले की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को जांच के दौरान निलंबित कर दिया जाना चाहिए।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘एक नागरिक के रूप में, मुझे लगता है कि एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री को कम से कम जांच के दौरान बर्खास्त या निलंबित कर दिया जाना चाहिए क्योंकि घटना उनके काफिले के संबंध में हुई थी।’