- नई दिल्ली- लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “चुप्पी ” को लेकर शुक्रवार को सवाल उठाया और कहा कि उन्हें कम से कम सहानुभूति का एक शब्द’ तो बोलना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया कि लखीमपुर खीरी की भयावह घटना। मोदी जी, आप चुप क्यों हैं? आपकी ओर से सिर्फ सहानुभूति के एक शब्द की जरूरत है। यह मुश्किल नहीं होना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया किअगर आप विपक्ष में होते तो आप की प्रतिक्रिया कैसी होती? कृपया हमें बताएं।
जानकारी के लिए बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।