Latest News नयी दिल्ली पंजाब

Jammu Kashmir: श्रीनगर आतंकी हमले पर पंजाब सीएम चन्नी ने जताया दुख,


  • पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने गुरुवार को श्रीनगर (Srinagar) के सरकारी स्कूल में आतंकवादियों द्वारा प्रिंसिपल और एक टीचर की हत्या की घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की अपील भी की.

मुख्यमंत्री चन्नी ने शोक संदेश में केंद्र से कहा कि राज्य में अलग-अलग आतंकवादी संगठनों से लगातार खतरे और भय की स्थिति बनी हुई है. इसलिए, इस माहौल में रह रहे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं. पंजाब के मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने की जरूरत पर भी जोर दिया.

उन्होंने केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार से कानून और व्यवस्था को तेज करने को भी कहा ताकि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जा सके, जिन्होंने शांति, सद्भाव और भाईचारे की भावना को नष्ट करके इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. मुख्यमंत्री ने आगे इस ओर इशारा करते हुए कहा कि दोषियों को कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि आतंकियों में ऐसी घिनौनी हरकतों को दोहराने की हिम्मत न हो. इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए.