Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Neeraj Chopra के भाले की लगी सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ की बोली,


  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले गिफ्ट की ऑनलाइन नीलामी गुरुवार को खत्म हो गई। सबसे बड़ी बोली टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की। नीरज चोपड़ा के भाले (Neeraj Chopra javelin) के लिए 1.50 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई है। संख्या के लिहाज से सबसे अधिक सरदार पटेल की 40 प्रतिमाएं खरीदी गईं। इनके अलावा भवानी देवी की आटोग्राफ वाली तलवार को 1.25 करोड़ रुपये, सुमित अंतिल के भाला को 1.002 करोड़ रुपए, टोक्यो 2020 पैरालंपिक दल के कपड़ों को 1 करोड़ रुपये और लवलीना बोरगोहेन के मुक्केबाजी दस्ताने को 91 लाख रुपए मे नीलामी के जरिए खरीदा गया।

सबसे अधिक बोली प्राप्त करने वाली वस्तुओं में लकड़ी के गणेश (1174 बोलियां), पुणे मेट्रो लाइन का स्मृति चिन्ह (104 बोलियां) और विजय लौ का स्मृति चिन्ह (98 बोलियां) शामिल रहे। इनके साथ ही अयोध्या राम मंदिर के मॉडल, वाराणसी का रुद्राक्ष सभागार को लेकर भी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।

ई-नीलामी में 1348 स्मृति चिन्ह रखे गए थे। इनके लिए लगभग 8600 बोलियां प्राप्त हुईं। मोदी को भेंट किए गए उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी का यह तीसरा दौर था जो 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित किया गया।