Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

लखीमपुर खीरी: हिंसा में मारे गए BJP कार्यकर्ता के परिजनों से मिले कानून मंत्री बृजेश पाठक


  • लखीमपुर खीरी, : 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए भाजपा के कार्यकर्ता शुभम मिश्रा और कार चालक हरिओम के परिवारों से मिलने राज्य के कानून मंत्री बृजेश पाठक उनके घर पहुंचे। उधर, इस मामले में एसआईटी ने अंकित दास को जांच के लिए तलब किया है। आरोप है कि घटना के दिन अंकित दास मौके पर मौजूद थे। इससे पहले अंकित के ड्राइवर से पुलिस ने पूछताछ की थी। ड्राइवर से पूछताछ के बाद अब अंकित दास के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है।

3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने प्रदर्शनकारी किसानों पर पीछे से तेज रफ्तार थार महिंद्रा गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी। किसानों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराते हुए अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा के अलावा सात अन्य लोगों को आरोपी बनाया। आशीष मिश्रा 9 अक्टूबर को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के दफ्तर पेश हुए थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें जांच में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार कर लिया। इसके अगले ही दिन 10 अक्टूबर को उन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।