Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

लखीमपुर खीरी हिंसा से जुड़े गवाह के साथ मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप


लखीमपुर। तिकुनिया हिंसा से जुड़े एक गवाह के साथ मारपीट के मामले में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। भीड़ ने आरोप लगाया कि उस पर जानबूझकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। हालांकि, पुलिस इस आरोप से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल क्षेत्र में इस तरह की कोई घटना नहीं है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली निरीक्षक बालेंदुु गौतम ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब आठ बजे ग्राम कल्हौरी निवासी दिलजोत सिंह पुत्र जरनैल सिंह ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लादकर डांगा होकर चीनी मिल जा रहा था। तभी डांगा में भाजपा की जीत की खुशी का जश्न मनाते हुए लोग नाच गा रहे थे। साइड मांगने पर लोगों ने उस पर रंग डाल दिया। मना करने पर मारा पीटा। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित दिलजोत सिंह तिकुनिया हिंसा से जुड़ा गवाह है। उसकी तहरीर पर डांगा निवासी रामू पुत्र चंद्रिका, मन्ना पुत्र राम गुलाम, पवन पुत्र अमरजीत, अनिल पुत्र रामप्रसाद, अशोक पुत्र बाबूराम के विरुद्ध धारा 323, 506, 147 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 46/2022 दर्ज की कार्रवाई की गई है।