शविनार को भी न्यूजीलैंड का नॉर्थ रॉक आईलैंड 6.4 तीव्रता भूकंप के साथ थरथराया है. हालांकि, इन भूकंपों के चलते जनहानि की खबरें नहीं हैं. न्यूजीलैंड के उत्तरी-पूर्वी तट पर गुरुवार को एक शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसको लेकर अधिकारियों ने सुनामी के खतरे की चेतावनी दी थी. भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई थी. एजेंसी ने तट के पास रहने वाले लोगों को सलाह दी कि अगर वे तेज या लंबे समय तक झटकों को महसूस करते हैं तो वे तुरंत ऊंचे मैदानी क्षेत्रों में चले जाएं.
‘अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण’ ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई है और जिसका केंद्र जिस्बॉर्न शहर से लगभग 178 किलोमीटर (111 मील) दूर 10 किलोमीटर (छह मील) की गहराई में स्थित था. न्यूजीलैंड से एक हजार किलोमीटर दूर केरमाडेक द्वीप समूह पर लगातार कई भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इस दौरान 8.1 तीव्रता का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था. इसके अलावा 7.4 और 7.3 तीव्रता के भूकंप के झटके भी महसूस किए गए थे. सुनामी के खतरे के मद्देनजर न्यूजीलैंड में कई जगह सड़कों पर जाम लग गया था और अफरातफरी की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी, क्योंकि अधिकतर लोग ऊंचाई वाले स्थानों की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे.