- पिनरई विजयन को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सादे कार्यक्रम में केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
तिरुवनंतपुरम: पिनरई विजयन ने लगातार दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उन्हें सादे समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शपथ दिलाई. विजयन की कैबिनेट में 21 मंत्री होंगे.
एलडीएफ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले पिनरई विजयन और मनोनीत मंत्रियों ने 1940 के दौरान यहां हुए कामकाजी वर्ग के पुन्नापरा-वायलार आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
विजयन सबसे पहले वायलार में स्थित एक स्मारक पर गए और पार्टी कार्यकर्ताओं के नारों के बीच शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.